विशेष संवाददाता, धनबाद,
भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. इसमें धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा : 30 अप्रैल को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सह बाघमारा के विधायक ढुलू महतो नामांकन करेंगे. मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित रहेंगे. उस दिन गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा भी होगी. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा : पार्टी प्रत्याशी के नामांकन और जनसभा में प्रत्येक बूथों से अधिक से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें. लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, संयोजक सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन महामंत्री नितिन भट्ट तथा जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने किया. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता हरि प्रकाश लाटा, महावीर पासवान, संजीव अग्रवाल, भरत यादव, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, ज्ञानरंजन सिन्हा, रवि सिन्हा, महेन्द्र शर्मा, मानस प्रसून, वीरेंद्र हांसदा, उमेश यादव, सुरेश महतो, सुमन अग्रवाल, मिल्टन पार्थ सारथी आदि मौजूद थे.धनबाद ग्रामीण क्षेत्र की रहेगी बड़ी भागीदारी :
भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, लोकसभा संयोजक सत्येन्द्र कुमार, निरसा विधानसभा के संयोजक सह विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी विधानसभा के प्रभारी संजीव अग्रवाल, निरसा विधायक प्रभारी अंबिका ख्वास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, सिंदरी विधानसभा संयोजक तारा देवी, जयप्रकाश सिंह, नन्दलाल अग्रवाल, डबलू बाऊरी, मोहन कुम्भकार, वीरेंद्र हासदा, राजेश चौधरी, संजय महतो, दीपा दास, अमर मंडल, रतिरंजन गिरि, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बंपी चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. इसमें भाजपा उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है