Dhanbad News : धनबाद भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनायी अटल जयंती
सामूहिक राष्ट्रगान व स्व वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भारत रत्न सह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौंवीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. भाजपा धनबाद महानगर के तत्वाधान में जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सरवन राय की अध्यक्षता समारोह का आयोजन किया गया है. सर्वप्रथम सामूहिक राष्ट्रगान व स्व वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही धनबाद के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह, झरिया विधायक रागिनी सिंह, महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, रमेश राही व संजीव अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धनेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मानस प्रसून ने किया. मौके पर विष्णु त्रिपाठी, वीरेंद्र हांसदा, पंकज सिन्हा, जोगिंदर यादव, अभिमन्यु कुमार, रूपेश सिन्हा, फुल जोशी, नरेंद्र त्रिवेदी, राजकुमार जैना, अमलेश सिंह, रमा सिन्हा, किशोर मंडल, गोविंद रावत, अवधेश साव, राम सिंह, राजा राम दत्ता, संजय कुशवाहा व दिनेश रवानी आदि उपस्थित थे.
संसदीय कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि :
इधर सांसद ढुलू महतो के जगजीवन नगर स्थित धनबाद संसदीय कार्यालय में भी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर स्व अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजिल दी. मौके पर संजीव अग्रवाल, खुशवंत, हरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, मिल्टन पार्थ सारथी, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद खंडेलवाल, रामजी मिश्रा, कैलाश गुप्ता, जितेंद्र कु साहु, महेन्द्र वर्णवाल, फुल जोसी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है