Dhanbad News: निरसा इंस्पेक्टर ऑफिस के समीप मैदान में मंगलवार को भाजपा ने मंगलवार को संविधान गौरव दिवस मनाया. इस दौरान सभा की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने की. मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता थे. सर्वप्रथम भारत माता, डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे देश में संविधान रूपी पुस्तक लेकर अपने आप को संविधान का सबसे बड़ा समर्थक बता रही है. लेकिन कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सबसे अधिक संविधान का दुरुपयोग किया.
बाबा साहेब में सभी वर्गों का ध्यान रख बनाया संविधान – अपर्णा
पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने सभी वर्गों का ध्यान में रख कर संविधान बनाया. सभा में जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, प्रशांत बनर्जी, मुन्ना सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, संजय महतो, मुखिया रीता देवी, संतलाल प्रमाणिक, भाजपा निरसा प्रखंड अध्यक्ष बृहस्पति पासवान, सुरजीत चंद्रा, निताई रजवार, सजल दास, बलदेव महतो, राजेश चौधरी, चिंता देवी, रविंद्र साहनी, गोपाल राय, परेश दास, गोपाल भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है