political news : भाजपा को बाघमारा में परिवारवाद नहीं दिख रहा है : गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अब्दुल मीर ने बाघमारा में भाजपा को घेरा
political news : कांग्रेस को परिवारवाद कहने वाली पार्टी भाजपा ने बाघमारा और पूरे झारखंड में क्या कर रहा है, यह पूरे देश की जनता देख रही है. भाजपा को बाघमारा में परिवारवाद नहीं दिखाई दे रहा है. उक्त बातें सोमवार को कतरास रानी बाजार में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश प्रभारी विधायक गुलाम अहमद मीर ने कही. श्री मीर ने कहा कि झारखंड की गरीब जनता की केंद्र सरकार ने 136 करोड़ रुपया रोक रखा है. झारखंड सरकार ने कृषि लोन माफ कर किसानों को काफी राहत पहुंचायी है, जो भाजपा को नहीं पच रहा है. झारखंड सरकार अब महिलाओं को 25 सौ रुपये देगी. कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई काफी बढ़ी है. श्री मीर ने कहा कि चार दिन पूर्व कांग्रेस में आये कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला तो वैसे लोग नामांकन करने लगे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड सरकार द्वारा की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. कहा झारखंड में एक बार फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने कहा कि बाघमारा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, बृजेंद्र सिंह, रामगोपाल भुवानिया, रंजीत कुमार, रणधीर ठाकुर, बलराम महतो, रंजीत पांडेय, माधव सिंह, विनोद शर्मा, रवि चौबे, दयाल महतो, राम रहीम, अशोक लाल, शौकत खान, मदन महतो, मनोज यादव, नवीन सिंह, मनोज हाड़ी, दक्षिणेश्वर कुम्हार, जियाउल हक, झामुमो नेता नकुल महतो रतिलाल टुडू आदि ने संबोधित किया. संचालन प्रदीप पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है