भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, धनबाद के लिए प्रत्याशी की घोषणा कल, समर्थकों में हो रही रस्सा कस्सी

धनबाद से भाजपा के टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2024 5:25 AM
an image

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को नयी दिल्ली में होगी. इसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पर चर्चा हो सकती है. साथ ही प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. गुरुवार तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है. भाजपा नेताओं के अनुसार छह मार्च को नयी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे. इस बैठक में देश के कई लोकसभा सीटों पर चर्चा होनी है. इसमें झारखंड के धनबाद एवं चतरा सीटों पर भी चर्चा होनी है. सनद हो कि भाजपा ने पहले चरण में ही झारखंड के 14 में से 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. एक सीट आजसू के खाता में गयी है. धनबाद एवं चतरा सीट पर मंथन जारी है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा की बैठक देर रात तक होगी. इसमें किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. इसकी औपचारिक घोषणा सात मार्च को होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि, पार्टी के एक खेमा में यह भी चर्चा है कि प्रत्याशी का चयन आठ मार्च तक टल सकता है.

दिल्ली में ही जमे हुए हैं कई दावेदार

धनबाद से भाजपा के टिकट के कई दावेदार मंगलवार को भी दिल्ली में जमे रहे. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, सरोज सिंह, अमरेश सिंह सहित कई नेता आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे. अब सबकी नजरें बुधवार को होने वाली बैठक पर है. दूसरी तरफ, धनबाद के सांसद मंगलवार को भी धनबाद में ही थे. वह सामान्य दिनों की तरह लोगों एवं समर्थकों से मिलते-जुलते रहे.

एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर तेज हुई लड़ाई

धनबाद से भाजपा के टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है. तरह-तरह के पोस्ट किये जा रहे हैं. एक-दूसरे का कच्चा चिठ्ठा खोल रहे हैं.

Exit mobile version