Dhanbad news : घुसपैठिये की बनावटी समस्या पैदा कर घृणा की राजनीति कर रही भाजपा : मीना तिवारी

Dhanbad news : घुसपैठिये की बनावटी समस्या पैदा कर घृणा की राजनीति कर रही भाजपा : मीना तिवारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:08 PM

Dhanbad news : निरसा के भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में शिवलीबाड़ी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता कर भाकपा माले पोलित ब्यूरो की सदस्य व एपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि अरूप चटर्जी की जीत सुनिश्चित है. कहा कि झारखंड में सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने वाले लोग एकजुट हैं, इसलिए अरूप चटर्जी भी जितेंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार भी बनेगी. कहा कि जिस महिला शक्ति के बल पर मोदी की सरकार बनी, वही महिला शक्ति भाजपा का सफाया करने में लगी है. मोदी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न बढ़ा है. भाजपा अपराधियों व बलात्कारियों को संरक्षण देती रही है. हेमंत सोरेन सरकार में महिलाओं की तस्करी कम हुई है और रसोइया, आशा वर्कर का वेतन बढ़ाया गया है. मईयां सम्मान योजना से महिलाओं को लाभ मिल रहा है. भाजपा वाले देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं. घुसपैठिये की बनावटी समस्या पैदा कर घृणा की राजनीति की जा रही है. मौके पर एपवा की राज्य सहसचिव नंदिता भट्टाचार्य, शोभा मंडल, राजबाला देवी, रिंकी बाउरी, सुधा कुमारी, नागेंद्र कुमार, मुख्तार अली, जियाउल हुसैन, श्रीकांत सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version