Dhanbad News : भाजपा ने नौ स्थानों पर कैंप लगा कर 19 सौ नये सदस्य बनाये
कैंप का उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने किया. यहां मुख्य रूप से जिला सदस्यता प्रभारी मानस प्रसून एवं युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा मौजूद थे.
भाजपा महानगर की तरफ से रविवार को धनबाद विधानसभा के अंतर्गत के सभी सात मंडलों एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर सघन सदस्यता अभियान चलाया गया. जिला सदस्यता प्रभारी मानस प्रसून ने बताया कि सदस्यता अभियान कैंप की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में पार्क मार्केट के स्वामी विवेकानंद चौक पर आयोजित कार्यक्रम से हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने की. कैंप का उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने किया. यहां मुख्य रूप से जिला सदस्यता प्रभारी मानस प्रसून एवं युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा मौजूद थे. श्री प्रसून ने बताया कि धनबाद विधानसभा के सात मंडलों और युवा मोर्चा के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सदस्यता कैंप लगाया गया. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 स्थानों पर कैंप लगाए गए. इन कैंपों के माध्यम से आज कल लगभग 1900 नए सदस्य बनाए गये. युवा मोर्चा के द्वारा पार्क मार्केट के कैंप में लगभग 210 और आईएसएम गेट के कैंप पर लगभग 150 नए सदस्य बनाए गए.
धनबाद फिर राज्य में आयेगा अव्वल : राज
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह तभी संभव हो पाया जब अपने दिन-रात मेहनत कर घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया. निश्चित रूप से इस बार भी धनबाद पूरे झारखंड में अव्वल रहने का कार्य करेगा. हमें 15 जनवरी के पूर्व प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य से ऊपर सदस्य बनाने का कार्य करना है . सदस्यता अभियान के कैंपों में तमाल राय, सनी रवानी, राजाराम दत्ता, गोविंदा राउत, किशोर मंडल, सूरज पासवान, मौसम सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, रवि मिश्रा, रिंकू सिन्हा, रंजय सिंह, उमेश सिंह, संजय गोस्वामी, नीरज सिन्हा, जितेंद्र मालाकार, अमित विशाल सिन्हा, साकेत श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, विजय कुमार, मनजीत सिंह सरदार,अखिलेश झा, श्रवण झा, विद्युत हजारी, प्रकाश पटवा, चितरंजन कुमार, मयंक वर्मा, अनिकेत आनंद, हिमांशु सिंह, राहुल राज, राजकुमार साव, सपन मंडल, आनंद मंडल, दीपचंद साव, किस्तो कुमार, शिबू झा, संतोष रवानी, पप्पू पासी, चंदन मल्लाह, नारायण राय सहित कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है