भाजपा की रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में धनबाद से जाने वाले वाहनों जगह-जगह रोककर पुलिस ने जांच की. इसका भाजपा नेताओं ने विरोध किया. भाजपा नेताओं ने बताया कि देर रात से ही सभी थाना को अलर्ट कर दिया था. जो भी वाहन धनबाद से रांची के लिए जा रहे थे, उनकी थानावार चेकिंग की जा रही थी. अकारण ही वाहन के कागजात से लेकर फिटनेस तक देखा जा रहा था. इस वजह से कई कार्यकर्ता समय पर जनाक्रोश रैली में नहीं पहुंच सके. धनबाद थाना की पुलिस ने सुबह से ही रणधीर वर्मा चौक से लेकर बिनोद बिहारी महतो चौक के पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की.
ओरमांझी में रोकने पर हंगामा :
वाहनों को ओरमांझी के पास पुलिस ने रोक दिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई. सांसद ढुलू महतो व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत मंडल पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्यकर्तओं को आगे बढ़ने दिया. धर्मजीत सिंह ने कहा कि कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सरकार ने रैली को विफल करने का भरसक प्रयास किया.पुलिस से हुई पूर्व मेयर की बहस:
रांची जा रहे बस समेत अन्य वाहनों को तेतुलमारी शक्ति चौक में कागजात दिखाने को लेकर स्थानीय पुलिस ने रोक दिया. उक्त मार्ग से रैली में शामिल होने के लिए गुजर रहे पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने मामले की जानकारी ली. दोनों ने तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी से कारण पूछा. पुलिस द्वारा कागजात दिखाने की बात कहे जाने पर नेताओं व थानेदार में जमकर कहा-सुनी हुई. नेताओं ने कहा कि ऑनलाइन चेक कर लीजीए, बगैर पेपर के चल रहे हैं. आज ही पेपर दिखाना है, तो इसके विशेष आदेश दिखाओ. इसी बात पर दोनों पक्ष उलझ गये. नेताओं ने पुलिस पर कई तरह का आरोप लगाया. उसके बाद सभी गंतव्य के लिए निकल गये. मौके पर ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे आदि थे.तेलमच्चो ब्रिज पर पुलिस ने वाहनों को रोका :
भाजपा की रांची में आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों को तेलमच्चो ब्रिज के समीप महुदा पुलिस ने लगभग एक घंटे तक रोके रखा. बाद में सांसद ढुलू महतो के आने के बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को जाने दिया. महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि धनबाद-बोकारो सीमा पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी, जिसकी वजह से रांची तरफ जाने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए रोका गया था.जनविरोधी है हेमंत सरकार : ढुलू महतो
धनबाद. रांची मोराबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आहूत युवा आक्रोश रैली में शुक्रवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो व उनके बड़े भाई सह बाघमारा विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न महतो सैकड़ों चारपहिया वाहनों के काफिला के साथ रांची पहुंचे. सांसद श्री महतो ने कहा कि क्या हुआ तेरा वादा. आपने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, तो हर साल पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. ग्रेजुएट पास छात्र छात्राओं को प्रत्येक महीना पांच हजार व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को 7 हजार महीना प्रोत्साहन राशि देंगे. पारा शिक्षक, पारा मेडिकल स्टॉफ, सहायक पुलिस कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जलसाहिया, सहिया बहनो, पोषण सखी सहित राज्य के सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित मानदेय लागू करने का वादा किया था, लेकिन आपने एक भी वादा पूरा नहीं किया. इसके बदले में राज्य में जेपीएससी, जेएसएससी व सीजीएल सहित एक भी परीक्षा सफल नहीं होने दी. साथ ही हेमंत सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर आज जो गोली, बम, आंसू गैस, वाटर कैनन चलवाई है. इसका हिसाब आगामी चुनाव में झारखंड की जनता, आपको गद्दी से उतार कर देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है