नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर धनबाद के भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

बांटी गयी मिठाई, विधायक आवास पर एलइडी पर दिखाया गया शपथ समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:11 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद,

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर धनबाद के भाजपाइयों में हर्ष है. नेताओं एक दूसरे को मिठाई खिला कर व आतिशबाजी कर खुशी मनायी. धनबाद विधायक राज सिन्हा के आवास व डीटीओ कार्यालय के समक्ष एलइडी लगा कर शपथ समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया. विधायक के आवास में आयोजित कार्यक्रम में निर्मल प्रधान, मनोज मालाकार, उमेश सिंह, राजा राम दत्ता, पुनम, किरण सिंह व मदन तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर मिश्रित भवन स्थित महात्मा गांधी चौक पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नेतृत्व में आतिशबाजी की गयी और लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर बरटांड मंडल के अध्यक्ष राज कुमार मंडल, चन्द्रशेखर मुन्ना, अमरजीत कुमार, अजय तिवारी, शंभु सिंह, मनोज सिंह, जगबंधु मंडल, किशोर मंडल, मनोज यादव, अभय चंद्रवंशी, अवध बिहारी राम, धनंजय सिंह, सुनील उरांव, सरोज शुक्ल, दिलीप साव, राहुल सोनी, रंजन गुप्ता व टुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.

दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ हवन :

भाजपा नेता मुकेश पांडेय के नेतृत्व में स्टील गेट स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी संकल्पों के पूर्ण होने की प्रार्थना की. भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने कहा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ‘सब का साथ सबका विकास’ हो यही लक्ष्य है. हवन में पंडित बिनोद तिवारी के अलावा उत्तम, विकाश, सुनील कुमार, प्रवीण मिश्रा, सुबीर साव, अशोक रवानी, संकर सोनार, निमाई दत्ता, बबलू सिंह, पप्पू साव, उमाशंकर वर्णवाल, विश्वजीत पांडेय, टिंकू मोदी, नवीन झा आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी मोदी सरकार : सांसद

धनबाद.

देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने प्रसन्नता व्यक्त की है. सांसद श्री महतो ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्वकर्ता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर बधाई. निश्चित ही आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मोदी सरकार देश को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी. साथ ही हम विश्व की एक महान ताकत बनेंगे. हम सबको दृढ़ विश्वास है. हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल और अविस्मरणीय क्षण है. पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘सबका साथ और सबका विकास’ के मूल मंत्र के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक अवश्य ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version