dhanbadnews: धनबाद का विकास करने में निष्क्रिय रहे भाजपा विधायक : अजय दुबे

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने शनिवार को बेकारबांध व स्टेशन रोड क्षेत्र के दुकानदारों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:16 AM

धनबाद.

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने शनिवार को बेकारबांध व स्टेशन रोड क्षेत्र के दुकानदारों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पूर्व उन्होंने बाघमारा के माटीगढ़ा में आयोजित कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा में भी भाग लिया. फिर झामुमो के पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम करने के बाद पुलिस लाइन, सीएमपीएफ कॉलोनी, जगजीवन नगर, नूतनडीह, बापू नगर, कार्मिक नगर, सुगियाडीह आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट मांगे. कांग्रेस प्रत्याशी श्री दुबे ने कहा कि मोदी के बैसाखी के सहारे जीतने वाले भाजपा विधायक धनबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में निष्क्रिय रहे हैं. यही कारण है क्षेत्र में समस्याएं विकराल हो गयी हैं. यहां बेरोजगारों की फौज खड़ी है. क्षेत्र की जनता पानी, चापानल, नाली, जर्जर सड़क एवं बिजली पोल से संबंधित अनेक समस्याओं से त्रस्त है. यदि भाजपा विधायक सक्रिय रहते तो शायद धनबाद के लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. श्री दुबे ने कहा कि इंडिया गठबंधन व उनके प्रत्याशियों को मिल रहे जनता का आशीर्वाद, प्यार व स्नेह देखकर भाजपा विचलित है. क्षेत्र की जनता अब जाग चुकी है. धनबाद की जनता का आशीर्वाद व समर्थन मिला तो निश्चित रूप से क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, ऋषिकांत यादव, महेंद्र दुबे, मंटू दास, कार्तिक घोष, देबू महतो, बबलू दास, राजू दास, हरेंद्र शाही, मनोहर दास, अरविंद सैनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version