Loading election data...

dhanbadnews:बाघमारा में बीजेपी का कब्जा बरकरार, 18,682 वोट से जीते शत्रुघ्न महतो

बाघमारा सीट से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की जीत से भाजपा ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 18682 वोट से हराकर बड़ी जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:42 AM

धनबाद.

बाघमारा सीट से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की जीत से भाजपा ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 18682 वोट से हराकर बड़ी जीत हासिल की. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पड़े मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई. मतगणना देर शाम तक चली. शत्रुघ्न महतो को 87529 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 68847 मत प्राप्त हुए. इसमें डाक मतपत्र भी शामिल हैं. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को 18,314 व दीपक कुमार रवानी को 15,696 मत मिले हैं. इन चार प्रत्याशियों को छोड़ कर सभी प्रत्याशियों के मत नोटा से भी कम रहे. 2953 लोगों ने नोटा पर वोट दिया है. इससे पहले शत्रुघ्न महतो के भाई ढुलू महतो ने 2014 व 2019 में लगातार दो बार जीत हासिल की थी. जबकि ढुलू महतो ने जेवीएम की तरफ से 2009 में चुनाव जीता था.

किसी राउंड में शत्रुघ्न तो किसी में जलेश्वर आगे :

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो लीड कर रहे थे. पहले राउंड में जलेश्वर को 5367 व शत्रुघ्न महतो को 5090 मत मिले. वहीं दूसरे राउंड में शत्रुघ्न ने बढ़त बनाई. दूसरे राउंड में शत्रुघ्न को 6250 व जलेश्वर को 4766 मत प्राप्त हुए. वहीं तीसरे से आठवें राउंड तक शत्रुघ्न महतो ने बढ़त बरकरार रखी. मगर नौवें राउंड में जलेश्वर को अधिक मत मिले. नौवें राउंड में जलेश्वर को 6315 व शत्रुघ्न को 3639 मत प्राप्त हुए. अगले ही राउंड में शत्रुघ्न ने बढ़त अपने नाम की. दसवें राउंड में शत्रुघ्न को 7408 व जलेश्वर को 3529 मत प्राप्त हुए. 11वें व 12वें राउंड में शत्रुघ्न ने बढ़त बनाये रखी. वहीं 13वें राउंड में जलेश्वर ने बढ़त बनायी. इसमें जलेश्वर को 5422 व शत्रुघ्न को 3928 मत मिले. फिर 14वें, 15वें व 16वें राउंड में शत्रुघ्न ने बढ़त बनायी. अंतिम 17वें राउंड में जलेश्वर ने बढ़त बनायी. 17वें राउंड में जलेश्वर को 5310 व शत्रुघ्न को 4078 मत मिले. अंत में शत्रुघ्न ने जलेश्वर महतो को 18682 मतों से हरा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version