dhanbadnews: तीन सीटों में हार को लेकर भाजपा ग्रामीण कमेटी निशाने पर

विधानसभा चुनाव में धनबाद जिला में तीन सीटों पर भाजपा को मिली पराजय के बाद पार्टी के अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. तीनों ही विधानसभा सीट धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा के अंदर आते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:53 AM

धनबाद.

विधानसभा चुनाव में धनबाद जिला में तीन सीटों पर भाजपा को मिली पराजय के बाद पार्टी के अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. तीनों ही विधानसभा सीट धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा के अंदर आते हैं. पिछली बार इन तीन में से दो सीटें भाजपा के पास थी. 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में धनबाद जिला के सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. 23 नवंबर को आये चुनाव नतीजों में भाजपा का करारा झटका लगा. भाजपा सिंदरी जैसी सीट हार गयी. जबकि 2000 से 2019 के बीच हुए पांच चुनावों में चार बार भाजपा जीती थी. इस सीट पर 29 वर्ष बाद लाल झंडा की वापसी हुई है. इस सीट से भाजपा ने वहां के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो, जो गंभीर रूप से बीमार हैं, की पत्नी तारा देवी को मैदान में उतारा था. वहीं निरसा विधानसभा सीट जहां 2019 के चुनाव में पहली बार भाजपा भगवा फहराने में सफल हुई थी, में भी पराजय का सामना करना पड़ा. इस सीट से पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थी. टुंडी विधानसभा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. यहां से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो चुनाव मैदान में थे. पूरे प्रांत में श्री महतो अकेले भाजपा प्रत्याशी थे, जो भाजयुमो के पदाधिकारी हैं.

कई पदाधिकारियों, नेताओं पर लगे भितरघात के आरोप

सूत्रों के अनुसार शनिवार व रविवार को रांची में भाजपा की हुई चुनाव समीक्षा बैठक में भाजपा प्रत्याशियों, चुनाव प्रभारी, चुनाव अभिकर्ता, संयोजक से फीडबैक लिया गया था. इनमें से कई ने कहा कि चुनाव के दौरान भितरघात हुआ. पार्टी के कई प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी पूरे चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहे. कुछ पर भितरघात के भी आरोप लगे. कुछ ने तो ग्रामीण जिलाध्यक्ष समेत पूरी जिला कमेटी को ही बदलने तक की मांग कर दी. कुछ नेताओं के संबंध में लिखित शिकायत भी किये जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version