16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ भाजपा एससी मोर्चा ने दिया धरना

बोले सांसद- झरिया में हत्या हो रही है, कांग्रेस नेताओं के मुंह बंद हैं, रागिनी ने कहा-गरीब की हत्या पर क्यों चुप हैं झरिया की विधायक

अमेरिका में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आरक्षण संबंधी बयान के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि उनके रहते दलित समाज का हक और अधिकार कोई नहीं छीन सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार की तरह बातें करते हैं. विदेश में आरक्षण विरोधी बात करते हैं और देश में खुद को दलित का हितैषी बताते हैं. कांग्रेस की यह दोहरी नीति नहीं चलने दी जायेगी. डॉ भीम राव आंबेडकर हमारे आदर्श हैं और उनके अनुयायियों के खिलाफ जो भी बोलेगा, उसके खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा. झरिया में दिनदहाड़े हत्या हो रही है. कांग्रेस ने इस पर मुंह में दही जमा रखा है.

कांग्रेस नेता दलितों का अपमान करते हैं :

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता दलितों का अपमान करते हैं और चुनाव आने पर नहीं के दरवाजे से जाकर वोट के लिए गिड़गिड़ाते हैं. अब यह देश और दलित विरोधी मानसिकता नहीं चलने वाली है. झरिया में गरीब के बेटों को हत्या हो रही ओर स्थानीय विधायक मस्त हैं. जबकि उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए. सभा की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास ने की. महानगर अध्यक्ष रामजीत भुइंया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री फूल जोशी, नीलम महतो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास, समीर बाउरी, शिवप्रकाश कुमार, बलराम हरी, प्रदीप बाउरी, विजय कुमार, बुलन बाउरी, राजेश हरी, योगेंद्र भुइंया, विनेश भुइंया, संजय बाउरी, बैजनाथ बाउरी, सुरजीत बाउरी, रत्नेश भुइंया, प्रदीप हरी, रंजीत दास, विजय दास, पंकज पासवान, शंकर मुंडा, पुष्पा भारती, अमावती देवी, कन्हैया भुइंया, रवि भुइंया, मालो देवी, संजय राम, महेश भुइंया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें