DHANBAD NEWS : भाजपा के परिवर्तन यात्रा में भारी बारिश के बावजूद गोल्फ मैदान में डटे रहे भाजपा समर्थक

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदारों ने दिखायी ताकत, रोड शो करते पहुंचे कई नेता

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:49 AM
an image

धनबाद में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भारी बारिश के बावजूद समर्थकों में भारी जोश दिखा. धनबाद से टिकट के कई दावेदारों ने खुल कर शक्ति प्रदर्शन किया. कई नेता बारिश में भींगते हुए रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था. रह-रह कर बारिश हो रही थी. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बारिश तेज हो गयी. पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. इसके बावजूद कार्यक्रम स्थल पर टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे थे. झूमर नाच हो रहा था. कोई खुली गाड़ी में रोड शो करते हुए आ रहे थे. विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में नेताओं ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया. परिवर्तन यात्रा को लेकर आज शहर में कई स्थानों पर रोड शो होना था. लेकिन, बारिश के चलते नहीं हुआ. सभी नेता सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे.

50 मिनट विलंब से पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 39 मिनट तक दिया भाषण :

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तय समय से लगभग 50 मिनट विलंब से पहुंचे. बारिश को लेकर लग रहा था शायद मुख्य अतिथि नहीं आ पायें. मंच से बार-बार घोषणा हो रही थी कि राजनाथ सिंह कुछ ही क्षणों में आने वाले हैं. रक्षा मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपराह्न 3.53 बजे मंच पर पहुंचे. उस समय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय भाषण दे रहे थे. खराब मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में कटौती की गयी. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद के सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा को बोलने का मौका नहीं मिला. सीधे प्रदेश अध्यक्ष ने माइक पकड़ा व संक्षिप्त में भाषण दिया. इसके बाद रक्षा मंत्री ने संबोधन शुरू किया. वह 39 मिनट तक बोले.

नारेबाजी से नाराज हुए रक्षा मंत्री :

रक्षामंत्री जब भाषण दे रहे थे, तब कुछ भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. एक दावेदार के कुछ समर्थक कुर्सी पर चढ़ कर नारा लगाने लगे. इस पर रक्षा मंत्री ने नाराजगी जतायी. उन्हें चुप रहने को कहा. थोड़ी देर सब शांत रहे. फिर नारेबाजी होने लगी, तो मंत्री ने कहा यहां के युवा साथी कुछ ज्यादा ही उत्साहित लग रहे हैं.

भजन, छऊ नृत्य से बंधा समां :

बड़े नेताओं के आने से पहले ही कार्यक्रम शुरू हो गया था. बारिश में कार्यकर्ता वहां बने रहें. इसके लिए भजन, भक्ति गीतों का आयोजन हुआ. छऊ नृत्य भी पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version