12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट के खिलाफ भाजपा आज घेरेगी जीएम कार्यालय

रणधीर वर्मा स्टेडियम से जुलूस निकलेगा

धनबाद.

धनबाद में व्याप्त पानी, बिजली संकट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 14 जून को शहर में जुलूस निकाला जायेगा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम से जुलूस निकलेगा, जो कंबाइंड बिल्डिंग स्थित विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय तक जायेगा. यहां बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसे लेकर पार्टी ने आज जनसंपर्क अभियान चलाया.

भाजपा नेता जगत महतो 15 को घेरेंगे जीएम कार्यालय :

भाजपा नेता जगत महतो के नेतृत्व में गुरुवार को उनके आवासीय कार्यालय पर महिला मोर्चा की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 15 जून को सुबह 10 बजे नगर निगम कार्यालय एवं बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा. बैठक में अर्चना दे, रश्मिता प्रधान, मंजू देवी, उर्मिला देवी, रूप दत्ता, गीता देवी आदि शामिल थीं.

मैथन में गुल रही बिजली, शहर में गहराया जल संकट

धनबाद.

बिजली संकट के कारण शहर में पानी का भी संकट गहरा गया है. गुरुवार को शहर के 19 में से 13 जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हुई. इसके कारण शहर की करीब तीन लाख की आबादी परेशान रही. लोग पानी खुलने का इंतजार ही करते रह गये. जब इसकी जानकारी के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर पर फोन किया तो बताया गया कि मैथन में बिजली कटने के कारण पानी नहीं आया है. अब शुक्रवार को ही जलापूर्ति हो पायेगी.

इन इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई:

शहर के पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोबाटांड़, भूदा, धनसार, वासेपुर, हीरापुर, चीरागोड़ा, भूली, पोलिटेक्निक, हिल कॉलोनी, एसएनएमएमसीएच जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. शुक्रवार को जलापूर्ति के लिए जलमीनारों को भरा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें