झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार के पांच वर्ष पूरे होने को है. चुनाव पूर्व झामुमो व कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र में सैकड़ों वायदे किये थे, जिसे पूरा नहीं किया गया. इसलिए भाजपा इंडी गठबंधन के घोषणापत्र का सच जनता को बतायेगी. उक्त बातें निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सोमवार को राजगंज में आयोजित भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कही. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार ने हर वर्ग के लोगों को ठगा है. भाजपा के सरकार के समय चालू किये गये कल्याणकारी कार्यों को भी बंद कर दिया गया. हेमंत सोरेन राजगंज को प्रखंड नहीं बना पायी. कहा कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने व टुंडी सीट जीतने का संकल्प दिलाया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ता विस चुनाव में जनता के बीच प्रदेश के सरकार के झूठे वादों का कच्चा चिट्ठा खोलें व केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाएं. इसके पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आरंभ किया गया. संचालन जिला महामंत्री निताई रजवार ने किया. कार्यक्रम में लोस चुनाव में पार्टी के पक्ष में अधिक वोट दिलाने वाले टुंडी विधानसभा के पांच मंडल के बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गिरिडीह लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ, अजय कुमार सिंह, रामप्रसाद महतो, विक्रम पाण्डेय, महादेव कुंभकार, राम नारायण भगत, सुरेश महतो, रमेश महतो, रीता देवी, कविता बरनवाल, जेबा मरांडी, रंजीत सिंह, गौतम साव, संजीत सिंह, पीयूष तिवारी, सूरज सोनी, प्रवीण चौधरी, असीम दत्ता, सुनील साव, विक्रम ठाकुर, अजय साहनी सहित पूरे विस क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है