26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 डिग्री तापमान में भी दिखा भाजपाइयों का उत्साह

छऊ नृत्य और ढोल नगाड़े के साथ बरवाअड्डा से गोल्फ ग्राउंड तक निकला पैदल जुलूस

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन के बाद बरवाअड्डा संयुक्त भवन से लेकर गोल्फ ग्राउंड तक पैदल जुलूस निकाला गया. प्रत्याशी के बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया. 43 डिग्री का तापमान में सभी कार्यकर्ता ढुलू महतो जिंदबाद के नारे लगाने लगे. संयुक्त भवन से बाहर निकलने के बाद कई गाड़ियों को फूल माला से सजाया गया था. सभी को लगा कि प्रत्याशी इसी वाहन पर चलेंगे. लेकिन ढुलू महतो अपनी पत्नी सावित्री देवी और हजारों समर्थकों के साथ पैदल ही चल पड़े. छऊ नृत्य, ढोल नगाड़े डीजे के साथ जुलूस गोल्फ ग्राउंड पहुंचा.

तेज गर्मी भी दिखा भाजपा का उत्साह :

जुलूस में बोकारो, चंदनकियारी से लेकर झरिया, धनबाद, निरसा और अन्य क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंच हुए थे. बोकारो से आया एक समर्थक बड़ा कमल फूल लेकर घूमता दिखा. कोई अपने पूरे कपड़े पर कमल छाप बनवाये हुए था. मेमको मोड़ से लेकर गोल्फ ग्राउंड के बीच 10 से पानी के स्टॉल लगाये गये थे. हर स्टॉल पर बोतलबंद पानी उपलब्ध था. विभिन्न जगहों पर झुंड बनाकर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर रहे थे.

शास्त्रीजी व गांधीजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :

सिटी सेंटर के पास पहुंचने के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने अपने समर्थकों के साथ लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा और उसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें