विशेष संवाददाता, धनबाद.
आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. भाजपा की तरफ से 11 सितंबर को धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रायशुमारी करायी जायेगी. भाजपा की मंगलवार को रांची में हुई बैठक में रायशुमारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. सूत्रों के अनुसार पहली बार रायशुमारी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. सभी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष के अलावा कार्यसमिति के सभी सदस्य रहेंगे. इसी तरह संबंधित क्षेत्र के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. अमूमन एक विधानसभा क्षेत्र में तीन सौ से अधिक सदस्य अपनी राय देंगे. भाजपा नेतृत्व की तरफ से प्रभारियों को एक-एक सील बंद बक्सा दिया गया है. हर सदस्य को तीन-तीन नाम लिख कर देना है. कागज पर लिख कर सीधे बंद बक्सा में डालेंगे. उसके बाद बक्सा को रांची ले जा कर जमा करना है. धनबाद विस क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी एवं निवास मंडल, झरिया के लिए सत्य नारायण झा बाटुल एवं बलराम दुबे, बाघमारा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहबादी, टुंडी के लिए लुईस मरांडी, निरसा के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है. धनबाद विस क्षेत्र के लिए रायशुमारी जिला कार्यालय में होगी. जबकि झरिया का आरएस पैलेस तथा बाघमारा का सावित्री पैलेस दरिदा में रायशुमारी होगी. रायशुमारी की तिथि आते ही दावेदार मंगलवार देर रात तक सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है