Dhanbad News: सीजीएल का रिजल्ट रद्द करने की मांग, भाजयुमो ने जलाया सीएम का पुतला
Dhanbad News:सीजीएल परीक्षा 2023 का परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया
Dhanbad News:सीजीएल परीक्षा 2023 का परिणाम रद्द करने तथा सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर पुतला जलाया गया. इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि राज्य सरकार सीजीएल परीक्षा परिणाम पर तत्काल रोक लगाये. यह मामला कोर्ट में लंबित है. हेमंत सरकार झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करे. इस पूरे मामले को सीबीआइ जांच सरकार कराये. भाजयुमो छात्रों के इस आंदोलन में उनके साथ है. सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिये हैं. भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने कहा कि जब आयोग ने रोक लगा रखी थी तब सीजीएल परीक्षा परिणाम जारी करना संशय पैदा करती है. भाजपा जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा कि रिजल्ट वापस नहीं लिया गया, तो क्रमबद्ध आंदोलन होगा. पुतला दहन में महामंत्री तमाल राय, मुकेश पांडेय, पिंटू झा, अमलेश सिंह, राजाराम दत्ता, अवधेश साव, किशोर मंडल, रवि मिश्रा, उचित महतो, अमित विशाल, साकेत श्रीवास्तव, आनंद खंडेलवाल, गोलू सिंह, भीम राय, मोंटी सिंह, जीत सोनी, उमेश सिंह, आमोद साहू, शिबू झा, संतोष रवानी, भागीरथ दास, पार्थो चक्रवर्ती आदि थे.
भाजयुमो अभ्यर्थियों के साथ खड़ा है : जिलाध्यक्ष
गोविंदपुर में भाजयुमो के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष साव के नेतृत्व में हरदेवराम स्मृति भवन से आक्रोश मार्च निकाला गया. सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद युवा विरोधी सरकार के इशारे पर आयोग ने रिजल्ट जारी किया. युवा मोर्चा अभ्यर्थियों के साथ खड़ा है. युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने को तैयार है. मौके पर जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, निताई रजवार, जग्गू साव, बलराम साव, तालेश्वर साव, अश्विनी मंडल, गोविंद राय, सिमंत मंडल, भीमलाल भंडारी, विकास चंद्रा, मदन महतो, पिंकू कुमार, अंकित साहू, हिमांशु विश्वकर्मा, शत्रुघ्न साहिल, गौतम कुमार, बुबाई दत्ता, संदीप मंडल, रंजीत चौरसिया, रिंकू दास, पिंकू कुमार, दुलाल दे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है