धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड में आदिवासियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. आदिवासियों का सबसे ज्यादा शोषण इसी सरकार में हुआ है. विधायक ने यह बातें शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपा धनबाद महानगर की तरफ से शहर के प्रियांसी होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष मानस प्रसून तथा संचालन जिला महामंत्री रवि सिन्हा ने किया. बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. 12 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में पूरे शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकालने, 13 अगस्त को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करने व जिला समाहरणालय का घेराव करने, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकालने, 23 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री सचिवालय के घेराव व प्रदर्शन आदि पर चर्चा की गयी.
13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने की अपील :
बैठक में विधायक राज सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा सौंपा. 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की. फोटो को सोशल मीडिया पर लगाने का आग्रह किया. भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए युवाओं से विशेष आग्रह किया. बैठक में चंद्रशेखर सिंह, महेंद्र शर्मा, निर्मल प्रधान, अनिल सिन्हा, अमलेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुमन सिंह, राजकुमार मंडल, मौसम सिंह, शिवेंद्र सिंह, आनंद खंडेलवाल, गुड्डू वर्मा, उमाह सिंह, राजा राम दत्ता, रिंकू सिन्हा, रितेश बहादुर सिंह, दीपक झा, रंजय सिंह, मेघनाथ वर्मा, अभिमन्यु कुमार, मुकेश सिंह, अरुण सिंह, तमाल राय, जयंत चौधरी, अमरजीत कुमार, मनोज भवानी, नरेंद्र सिंह, विकास सिन्हा, विशाल सिन्हा, श्रवण झा, दीपक सिंह, दिलीप सिंह, जेपीएन सिंह, इंद्रकांत झा, बालमुकुंद राम, विभा सिंह, बसंती देवी, संतोषी आनंद, किरण सिंह, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, बबलू सिंह, पंकज सिन्हा, दिलीप सिंह, मनोज गुप्ता, पंकज सिन्हा, सरोज शुक्ला, धीरज तिवारी, रामकेश गुप्ता, अरुण सिंह, चुनना सिंह, अभिषेक राज राय, विजय रजक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है