Dhanbad News: ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस पुराने रैक के साथ ही चलेगी
धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के कोच में बदलाव नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों का हवाला देकर कोच बदलने का आदेश निरस्त कर दिया गया.
धनबाद.
धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के कोच में बदलाव नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से कोच बदलने की तैयारी की गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देकर पुराने कोच को एलएचबी से बदलने का आदेश निरस्त कर दिया गया. ऐसे में यह ट्रेन पुराने कोच के साथ ही चलायी जा रही है. अब 25 मार्च से एलएचबी कोच लगाने का प्रस्ताव है.एलएचबी रैक के साथ चलनी है ट्रेन
इस ट्रेन में नये कोच के अनुसार ही टिकटों की बुकिंग शुरू की गयी है. अब तक यह ट्रेन पुराने 22 आइसीएफ कोच के साथ चल रही है. एलएचबी कोच के साथ चलने पर कोच की संख्या कम होनी है. पहले इस 10 जनवरी को धनबाद से प्रस्थान करने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस और 11 जनवरी से हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ चलाया जाना था.
कम होंगे कोच
ट्रेन संख्या 22387 व 22388 धनबाद-हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में दो स्लीपर, 18 जनरल व दो एसी कोच हैं. एलएचबी कोच लगने के बाद इसकी संख्या कम हो जायेगी. छह जनरल कोच, छह नन एसी चेयरकार, दो एसी चेयरकार इसके अलावा आरआरएम व आरडी कोच लगाया जाना था. अब कोच में बदलाव किया गया है. एसी चेयरकार में दो और कोच जोड़े जाने हैं. मुख्यालय के निर्देश व अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोच को बदला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है