20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासस व राजद समर्थकों ने सांसद ढुलू महतो को दिखाया काला झंडा, जमकर मारपीट, छह घायल

कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के मैथन मोड़ पर स्वागत समारोह के दौरान हुई घटना, एक की हालत गंभीर

कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के मैथन मोड़ पर स्वागत समारोह के दौरान हुई घटना, एक की हालत गंभीर

पथराव से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के वाहन का शीशा टूटा, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

निरसा-मुगमा.

कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के मैथन मोड़ के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे आयोजित नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो के स्वागत समारोह का मासस व राजद समर्थकों ने विरोध किया. इस दौरान मासस व राजद समर्थकों द्वारा सांसद ढुलू महतो काला झंडा दिखाये जाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इससे वहां भगदड़ मच गयी. दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे. घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पथराव से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के वाहन का शीशा टूट गया. घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ा. पुलिस की सख्ती से 10 मिनट में ही समारोह स्थल खाली हो गया. घटना के बाद सांसद श्री महतो अपने काफिले के साथ धनबाद लौट गये.

कैसे हुई घटना :

धनबाद सांसद ढुलू महतो की जीत के बाद पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को निरसा व मैथन मोड़ में अभिनंदन समारोह आयोजन किया था. इसी दौरान कुछ युवकों द्वारा सांसद को काला झंडा दिखाया गया. इससे आक्रोशित भाजपा समर्थकों व सांसद के अंगरक्षकों ने काला झंडा दिखाने वाले दो युवकों की पिटाई कर दी. इसमें एक सिर फट गया. काला झंडा दिखाने वालों में कुमारधुबी निवासी मनोज यादव, नवीन कुमार सिन्हा व अन्य बताये जाते हैं. सभी मासस व राजद समर्थक बताये जाते हैं. घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं आक्रोश है.

कार्यक्रम स्थल पर नहीं थी पुलिस : भाजपा

भाजपा नेताओं का आरोप है कि शुक्रवार को सांसद ढुलू महतो का निरसा के पांड्रा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय, जसपुर, मैथन, चिरकुंडा क्षेत्र में अभिनंदन समारोह पूर्व निर्धारित था. प्रोटोकॉल के तहत समारोह स्थल व सांसद के काफिले के साथ संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस पेट्रोलिंग रहनी चाहिए थी. लेकिन कहीं भी पेट्रोलिंग पार्टी व पुलिस नहीं थी. पुलिस मैथन मोड़ पर मौजूद थी. इस दौरान सांसद श्री महतो के साथ विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी मौजूद थी. काला झंडा दिखाने वाले लोगों ने विधायक के स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया. जमकर पत्थरबाजी की गयी. घटना में कई भाजपा समर्थक भी घायल हुए हैं. सांसद का काफिला मैथन मोड़ पहुंचने के बाद स्वागत समारोह स्थल उन्हें लड्डू से तौला जा रहा था. आधा कार्यक्रम के बीच तीन-चार युवक हाथों में काला झंडा लेकर पहुंचे और सांसद का विरोध करने लगे. इस दौरान हंगामा व मारपीट हुई. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.

घटना की चल रही है जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि सांसद का क्षेत्र में दौरा या कार्यक्रम होना वीआइपी मूवमेंट है. इसकी जानकारी एसडीपीओ कार्यालय व संबंधित ओपी को दी गयी थी या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

विपक्षी दलों को नहीं पच रहा हार : अपर्णा सेनगुप्ता

घटना पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा : विपक्षी दलों को हार नहीं पच रहा है. जनता सांसद चुनते हैं. घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. ऐसे असामाजिक तत्वों को समझ में आना चाहिए कि उनका आका उन्हें कहां धकेलना चाहता है. घटना की

कड़ी निंदा करता हूं : अरूप चटर्जी

इस संबंध में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि फिलहाल अपने क्षेत्र से बाहर हूं. सांसद जिले के बड़े जनप्रतिनिधि होते हैं. उनके समारोह में घटना होना निंदनीय है. इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें