24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ग्रिड में आयी खराबी, चिरकुंडा-मुगमा में ब्लैक आउट

बीसीसीएल व इसीएल की कोलियरियों में उत्पादन प्रभावित

बीसीसीएल व इसीएल की कोलियरियों में उत्पादन प्रभावित

चिरकुंडा.

डीवीसी के कुमारधुबी पावर ग्रिड में खराबी आने से चिरकुंडा, मुगमा, निरसा के कुछ हिस्से, डिसरगढ़ सहित आसनसोल के कुछ इलाके रविवार की शाम सात बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया है. इससे आम उपभोक्ताओं के साथ साथ बीसीसीएल सीवी एरिया तथा कई औद्योगिक इकाइयों में अंधेरा पसरा है. इसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरों में उत्पादन बाधित है. खदानों से पानी निकासी का काम ठप हो गया है.

थंडरिंग से आपूर्ति सिस्टम में आयी खराबी :

बताया जाता है कि रविवार की शाम तेज बारिश के बीच थंडरिंग होने से डीवीसी के पावर ग्रिड में खराबी आ गयी है. ग्रिड के इंचार्ज पार्थो सारथी दास ने बताया कि थंडरिंग के कारण सप्लाई सिस्टम प्रभावित हो गया है. फॉल्ट को खोजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि डीवीसी के ग्रिड से निरसा, चिरकुंडा, मुगमा, कुमारधुबी व बंगाल के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति होती है, जो प्रभावित हो गयी है. बीसीसीएल सीवी एरिया की वाशरी व कोलियरी के अलावा चार-पांच औद्योगिक इकाइयों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी है.

मैथन से सिर्फ रेलवे को दी जा रही बिजली : ग्रिड इंचार्ज

डीवीसी ग्रिड के इंचार्ज पार्थो सारथी दास ने बताया कि पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण रेलवे को मैथन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. डीवीसी ग्रिड की मरम्मत के बाद ही बिजली बहाल हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें