तीसरे दिन भी कई इलाकों में रहा ब्लैकआउट

गुरुवार व शुक्रवार को लगातार हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में 30 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर खराबी हो गये हैं. रविवार को तीसरे दिन भी शहर के लगभग आधा दर्जन इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों को बदला नहीं जा सका.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:11 AM
an image

धनबाद.

गुरुवार व शुक्रवार को लगातार हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में 30 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर खराबी हो गये हैं. रविवार को तीसरे दिन भी शहर के लगभग आधा दर्जन इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों को बदला नहीं जा सका. इन इलाकों में तीसरे दिन भी ब्लैक आउट की स्थिति रही. वहीं पुराना बाजार क्वालिटी होटल के पास, मनईटांड़ के कृष्णापुरी, गांधी नगर, माड़ी गोदाम, दुहाटांड़, पटेल नगर आदि इलाकों में रविवार को भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जा सके. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश में दो दिनों में बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने के कारण टीआरडब्ल्यू में ट्रांसफॉर्मरों की शॉर्टेज हो गयी है. ऐसे में प्रभावित इलाकों में रविवार को भी ट्रांसफॉर्मर बदले नहीं जा सके. अधिकारियों ने सोमवार तक सभी इलाकों में खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर बिजली बहाल करने का दावा किया है.

दो दर्जन इलाकों में शुक्रवार की रात गुल हुई बिजली रविवार को लौटी :

शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक बारिश में शहर के लगभग दो दर्जन इलाकों में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए थे. सरायढेला में चार, भूदा, बरमसिया स्थित हरिनारायण नगर, पटेल नगर, हीरापुर, मंझलाडीह, ढांगी, रघुवर नगर, विनोद नगर, पुराना बाजार, झरिया रोड, वासेपुर, भूली में तीन इलाके समेत अन्य इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आने से बिजली ठप हो गई थी. इन सभी इलाकों में रविवार की देर रात तक ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य किया गया. देर रात तक सभी प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल हुई.

टीआरडब्ल्यू में युद्धस्तर पर हो रहा रिपेयरिंग का काम :

अत्याधिक ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने पर हुई शॉर्टेज को देखते हुए शनिवार सुबह से ही हीरापुर स्थित जेबीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में युद्धस्तर पर रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. रविवार को छुट्टी के दिन भी टीआरडब्ल्यू खुला रहा. यहां खराब ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत का काम जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version