Dhanbad news : ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हुई डेको में ब्लास्टिंग

Dhanbad news : ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हुई डेको में ब्लास्टिंग

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:06 AM

Dhanbad news : मंडल केंदुआ के ग्रामीणों के विरोध के कारण डेको आउटसोर्सिंग की ब्लास्टिंग मंगलवार को भी बाधित रही. ओबी ब्लास्टिंग स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा. कोई कर्मी काम पर नहीं आया. कंपनी कहीं अचानक ब्लास्टिंग न कर दे, इसको लेकर स्थानीय लोग सचेत हैं. गांव की महिला आलोचना देवी ने कहा कि बीसीसीएल गांव में बचे ग्रामीणों को पुनर्वासित कराये, जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा दे, तो हमलोग यहां से जाने के लिए तैयार हैं. किसी भी हालत में मांगें पूरी नहीं होने तक न हटेंगे और न ही ब्लास्टिंग करने देंगे. इस मामले में विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी ग्रामीणों की उपस्थिति में बीसीसीएल को समस्या का समाधान नहीं होने तक ब्लास्टिंग नहीं करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के विरोध के कारण डेको में पिछले 15 दिनों से ओबी ब्लास्टिंग बाधित है, जिससे कंपनी ने नो वर्क, नो पे का नोटिस लगा रखा है. बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार ग्रामीणों को नियमानुसार मुआवजा तथा विस्थापन के लिए क्वार्टर उपलब्ध कराया जा रहा है. उक्त जमीन से संबंधित फाइल फिलहाल उपायुक्त कार्यालय में जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version