Dhanbad news : तीन माह से एनओसी नहीं दे रहा प्रखंड कार्यालय, कहीं हाथ से न निकल जाये योजना
Dhanbad news : तीन माह से एनओसी नहीं दे रहा प्रखंड कार्यालय, कहीं हाथ से न निकल जाये योजना
Dhanbad news : डीवीसी मैथन की ओर से बाघमारा प्रखंड के खानुडीह पंचायत भवन में ऑटोमेटिक रेन गेज निर्माण किया जायेगा. ऑटोमेटिक रेन गेज रीयल टाइम रेन फॉल डेटा संग्रह करेगा. लेकिन इसके निर्माण के लिए लेकर तीन माह से प्रखंड कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. ऐसे में यह योजना दूसरी जगह शिफ्ट हो सकती है.
क्या है योजना : केंद्र सरकार ने वर्ष 2016-17 में नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति मिशन के तहत शुरू की है. इसके तहत बड़े नदी नालों के बीच वर्षा जल को रिकार्ड करने के लिए डीवीसी को ऑटोमेटिक रेन गेज निर्माण के लिए अधिकृत किया गया. इसके तहत डीवीसी ऑटोमेटिक रेन गेज का निर्माण करती है. सैटेलाइट के माध्यम से रियल फॉल रेन डेटा लिया जाता है. 12 किलोमीटर की परिधि में यह मशीन कार्य करेगी, जो जो दामोदर व जमुनिया नदी के जल प्रवाह की भी स्थिति का अध्ययन कर जल मिशन के तहत मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति को उपलब्ध करायेगी. इससे किसानों काे फायदा होगा.16 वर्ग मीटर में लगेगी मशीन
: डीवीसी मैथन इस प्रोजेक्ट को खानुडीह पंचायत भवन की छत पर 4 मीटर गुने 4 मीटर यानी 16 वर्गमीटर में लगेगी. पांच सितंबर काे मांगा गया था अनापत्ति प्रमाण पत्र : डीवीसी मैथन के डिप्टी मैनेजर सिविल नीलेश एक्का ने पांच सितंबर 2024 को खानुडीह पंचायत भवन के ऊपर ऑटोमेटिक रेन गेज इंस्टॉल करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है. इनके प्रतिनिधि कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर लौट रहे हैं. हर बार इन्हें आश्वाशन ही दिया जा रहा है, अगर इन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण यह परियोजना अन्यत्र जा सकती है.क्या कहते हैं जिम्मेदार
डीवीसी को जगह चाहिए ,लेकिन उनके किसी भी प्रतिनिधि का अभी तक संपर्क नहीं हुआ है. ऑटोमेटिक रेन गेज निर्माण के लिए डीवीसी को जगह दी जायेगी.लक्ष्मण यादव, बीडीओ, बाघमारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है