चिरकुंडा में रक्तदान शिविर, 60 यूनिट ब्लड संग्रह

मदर्स डे पर मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा ने रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:51 PM

मदर्स डे पर मारवाड़ी महिला समिति ने किया आयोजन

चिरकुंडा.

मदर्स डे पर मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा, राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण व समर्पण एक नेक पहल संस्था ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रविवार को चिरकुंडा के तीन नंबर चढ़ाई स्थित समिति भवन रक्तदान शिविर लगाया. इसमें मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने रक्तदान किया. शिविर में एशियन जालान अस्पताल ब्लड बैंक, धनबाद की टीम ने 60 यूनिट रक्त संग्रह किया. मुख्य अतिथि व्यवसायी निरंजन अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मासस का यह आयोजन सराहनीय है. रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है. मौके पर शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव उषा जिंदल, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, कुसुम खरकिया, सुमित्रा अग्रवाल, उषा चौधरी, मनोज मंडल, हरेराम यादव, कृष्णलाल रुंगटा, श्याम अग्रवाल, प्रदीप मरांडी, मंजीत कुमार, मंतोष महतो, करिश्मा कुमारी, गौतम कुमार, संजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version