Dhanbad News : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ में मिले शव की पहचान गोविंदपुर थाना अंतर्गत रंगडीह निवासी अमर गोस्वामी (26 वर्ष) के रूप में हुई है. वह 12 अक्तूबर को अपने मामा के घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा था. जानकारी के अनुसार वह अपनी कथित प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई, तो उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर महिला के साथ खुद की कई तसवीर अपलोड कर अपने प्यार और प्रेमिका के इनकार की बात लिखी थी. इस पोस्ट को एक घंटे के बाद उसने खुद डिलिट कर दिया था. अमर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. उसके पोस्ट के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला था.
13 अक्टूबर को दर्ज हुआ था गुमशुदगी का मामला :
पीड़ित परिजनों ने 13 अक्तूबर को गोविंदपुर थाना में अमर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद गोविंदपुर थाना की एसआई सुरबाला भृंगराज व रविरंजन पांडेय ने छानबीन शुरू की. उसकी कथित प्रेमिका से भी पूछताछ की गयी. इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.महिला ने लगाया परेशान करने का आरोप :
इधर, एक महिला ने गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अमर उसे पिछले दो साल से परेशान कर रहा है.गोदना से हुई युवक की पहचान :
गुरुवार रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ गांव के समीप एक खेत की झाड़ियों में अज्ञात युवक की लाश मिली. बरवाअड्डा पुलिस ने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी . इसके बाद पुलिस की सूचना पर परिवार वाले शुक्रवार सुबह थाना पहुंचे और कपड़े और हाथ के गोदना के आधार पर उसकी पहचान की. लाश सड़ गयी थी. बरवाअड्डा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है. अमर गोस्वामी मूल रूप से केलियासोल प्रखंड के लखियाबाद गांव का रहने वाला था. पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण मां-बाप के साथ वह अपने ननिहाल रंगडीह में रहता था. शुक्रवार शाम उसकी अंतिम क्रिया कर दी गयी. इस घटना से गांव में मातम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है