धनबाद : तोपचांची से गायब बच्ची का शव जोरिया किनारे मिला, हत्या की आशंका

मृतका के पिता गुजर महतो ने बताया कि लक्ष्मी के लापता होते ही गांव में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक विश्वनाथ महतो के खिलाफ शिकायत थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी.

By Kunal Kishore | March 1, 2024 11:06 PM
an image

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो पंचायत अंतर्गत रंगाडीह गांव निवासी गुजर महतो की दो वर्षीय गायब पुत्री लक्ष्मी कुमारी का शव 14 दिनों बरामद हुआ. शव राजगंज थाना क्षेत्र के महतोटांड़ स्थित बरडार देवान थान के समीप कतरी जोरिया के किनारे शुक्रवार को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. बच्ची का शव पेड़ के किनारे फेंका हुआ था. सूचना के बाद राजगंज थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही, तोपचांची थानेदार संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और पोस्टमार्टम तथा डीएनए टेस्ट के लिए रांची भेज दिया. तोपचांची पुलिस ने गांव के तांत्रिक विश्वनाथ महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


घटनास्थल पर पत्थरों पर लगे मिले सिंदूर, फोड़ी गयी थी मिट्टी की हांड़ी मिली है

जहां से बच्ची का शव बरामद किया गया वह पूजा स्थल देवान थान है. वह कतरी जोरिया के समीप मैदान की झाड़ियों में चारों ओर छोटे-छोटे पत्थरों से घिरा हुआ है. वहां पत्थरों पर सिंदूर, जनेऊ, चावल, मिट्टी की हांड़ी मिली है. ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी में देवान थान में पूजा का कार्यक्रम किया गया था. बगल के तीन पत्थरों में कुछ पल पहले सिंदूर आदि चढ़ाया गया है. शव के बगल में एक मिट्टी की हांड़ी फोड़ी गयी है. शव को निर्दयता पूर्वक हाथ, पैर, कमर को काट कर अन्यत्र फेंक दिया गया है. हत्या के पहले बच्ची का मुंडन किया गया है. सिर पर बाल नहीं है. शव के दोनों हाथ, दोनों पैर सहित पेट से नीचे का हिस्सा गायब है. मांस के लोथड़े इधर-उधर पड़े मिले. देखने से लग रहा है कि बच्ची की हत्या एकाध दिन पहले की गयी है, क्योंकि दुर्गंध नहीं आ रही थी. शव मिलने के बाद इसे कब्जे में लेने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव मिलने के करीब साढ़े चार घंटे बाद पुलिस शव ले जा सकी.


ताबिज व माला देख कर परिजनों ने की पहचान

शुक्रवार को नदी की ओर गयी कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो खबर आग की तरह फैल गयी. उसके बाद राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पिता गुजर महतो व चाचा खिरोधर महतो मौके पर पहुंचे व गर्दन की माला व उसमें लगे सोना के ताबीज देखकर पहचान अपनी पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की. 17 फरवरी को दो वर्षीय लक्ष्मी कुमारी रंगाडीह के अपने घर के बाहर से खेलते-खेलते गायब हो गयी थी. इसके बाद से परिजन लगातार खोजबीन में लगे हुए थे. पुलिस को भी इस मामले में लिखित शिकायत दी गई थी.


परिजनों ने तांत्रिक पर हत्या करने की जतायी थी आशंका, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया था


मृतका के पिता गुजर महतो ने बताया कि लक्ष्मी के लापता होते ही गांव में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक विश्वनाथ महतो के खिलाफ शिकायत थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था. यह पुलिस की लापरवाही है. पुलिसिया दबाव अगर रहता तो बच्ची की जान बच सकती थी. शव मिलने के बाद भी परिजन चिल्ला-चिल्ला कर तांत्रिक पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के सवालों से तोपचांची थानेदार संजय कुमार निरुत्तर दिखे.

Exit mobile version