– पांच लोगों के अंगरक्षक हटाये जायेंगे, कुछ की सुरक्षा में होगी कटौती

जिला सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:01 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल की संभावित कमी को देखते हुए यहां पांच लोगों को मिले अंगरक्षकों को लाइन क्लोज किया जायेगा. वहीं कुछ लोग जिन्हें एक से अधिक अंगरक्षक मिले है, उनकी सुरक्षा में कटौती होगी. यह निर्णय शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई जिला सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक इसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के गणमान्य व्यक्ति एवं निजी व्यक्तियों की सुरक्षा तथा लाइसेंसी आर्म्स को सत्यापित कराकर संबंधित थाना में जमा कराने की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने एसएसपी से कहा कि लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन या जमा नहीं करने वालों के घर भेजकर जांच करायें. पुलिस जल्द सभी हथियारों को दुकान या थाना में जमा कराये. हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान लाइसेंसी आर्म्स को जमा कराने से मुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा कर 13 लाइसेंसी आर्म्स को जमा कराने से विमुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया. वहीं एक आवेदक के पास दो लाइसेंसी हथियार होने के कारण एक हथियार को संबंधित थाना में जमा कराने का आदेश दिया.

नहीं जमा होंगे बैंक, संस्थानों के हथियार:

बैठक में जिले के सभी बैंक, सिंफर धनबाद एवं डिगवाडीह, बीसीसीएल, टिस्को जामाडोबा एवं अन्य संस्थानों के हथियारों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना में जमा करने से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) एसएम तमंग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version