कृषि को बढ़ावा के लिए बैंक आफ इंडिया की कई योजनाएं: महाप्रबंधक

केआइइ शाखा के नये परिसर का उद्घाटन, पाथुरिया मोड़, बरवाअड्डा रोड व नगरकियारी में नई शाखा खोलने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:17 AM

गोविंदपुर.

बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (मुंबई) धनंजय प्रसाद ने कहा कि कृषि एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बैंक की कई योजनाएं संचालित हैं. किसान व व्यापारी इनका लाभ उठायें. बीओआइ नियो मोबाइल सेवा के जरिए घर बैठे भी बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. श्री प्रसाद मंगलवार को गोविंदपुर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया केआइइ शाखा के नए परिसर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि केसीसी, मुद्रा लोन, विश्वकर्मा लोन समेत छोटे व्यवसाय के लिए भी कई तरह के लोन दिये जा रहे हैं. आंचलिक प्रबंधक विकास रंजन पटनायक ने कहा कि बीओआइ अग्रणी बैंक के दायित्वों काे बखूबी निभा रहा है. सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि अब ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी. शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम में डीजेडएम दिनेश प्रसाद, ओमप्रकाश बजाज, सुरेश सरिया, कमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, जितेश जायसवाल, राजेश दुदानी, आनंद जायसवाल, खुशबू कुमारी, यमुनालाल रजक, सुनील कुमार, नवीन भगत, वरुण कुमार, संजय सिंह, प्रेम, डालू महतो, रामनिवास रिटोलिया, एजाज अहमद, विनोद बर्मन, शैलेंद्र भगत, चंद्रकांत गिरि, अमित बजाज आदि थे. इधर सामाजिक संस्था नागरिक समिति ने बैंक के जीएम एवं जेडएम को ज्ञापन देकर साहिबगंज रोड पाथुरिया मोड़, गोविंदपुर ऊपर बाजार से बरवाअड्डा के बीच तथा नगरकियारी गांव में बैंक की शाखा खोलने, आमाघाटा शाखा का सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण आदि की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version