Loading election data...

नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का बोकारो का टीया क्लब बना विजेता

हीरापुर झारखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बोकारो के टिया क्लब ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई थी. कुल 32 टीमों ने इसमें भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:25 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

हीरापुर झारखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बोकारो के टिया क्लब ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई थी. कुल 32 टीमों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच झारखंड मैदान में रविवार की शाम टिया क्लब और जय हिंद क्लब के बीच मैच खेला गया. इसमें टिया क्लब ने दो-शून्य से जय हिंद क्लब को हरा दिया. वहीं तीसरे स्थान पर बोकारो के आकाश क्लब ने पेनाल्टी शूट आउट में अपना स्थान पक्का किया. जबकि बलियापुर का सरना क्लब चौथे स्थान पर रहा.

नकद पुरस्कार के साथ दी गयी ट्रॉफी :

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी एचपी जनार्दनन, डीएसपी शंकर कामती, पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल के अलावा कई लोग उपस्थित थे. इस दौरान फाइनल मैच जीतने वाले टिया क्लब की टीम को 17 हजार रुपये, जय हिंद क्लब को 12 हजार, आकाश क्लब को छह हजार व सरना क्लब को छह हजार रुपये के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी भी मुख्य अतिथियों ने दिये. मैच के दौरान विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह, मिथलेश पासवान, भाजपा नेता रूपेश सिन्हा, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी, विकास रंजन, विकास साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version