जब्त चोरी का डीजल लदा बोलेरो व गिरफ्तार चालक. Dhanbad News:बेनीडीह कोलडंप में सीआइएसएफ क्यूआरटी ने की छापेमारी. डीजल चोरी में शामिल छह लोगों के खिलाफ बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. Dhanbad News:बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के बेनीडीह कोलडंप के समीप गुरुवार तड़के सीआइएसएफ क्यूआरटी ने 250 लीटर चोरी का डीजल लदा एक बोलेरो (जेएच 10 सीएन 7586) जब्त किया है. टीम ने हरिणा गोमो रोड निवासी चालक ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पांच बड़े गैलेन में डीजल भरा हुआ था. छापेमारी में सीआइडब्लू ओंकार कुमार शामिल थे. जब्त निजी बोलेरो ब्लॉक दो माइंस में कई साल से भाड़े पर चल रहा था. रात में खड़े डंपरों में चुराया जाता था डीजल : क्यूआरटी को छानबीन में पता चला कि बोलेरो चालक बह्मदेव कुमार अपने साथी खोखीबिघा निवासी अनिषा चौहान, सन्नी चौहान व माथाबांध के नीरज चौहान के साथ मिलकर रात में माइंस के समीप खड़े डंपरों से डीजल चुराता था. चुराया गया डीजल हरिणा चौक स्थित सर्विसिंग सेंटर संचालक रोहित कुमार के पास पहुंचाता था. क्यूआरटी ने गिरफ्तार चालक को एबीओसीपी के सिक्यूरिटी सुपरवाइजर अरुण कुमार को सौंप दिया. सुपरवाइजर ने उसे बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में बाघमारा पुलिस ने चालक बह्मदेव कुमार, रोहित कुमार, अनिषा चौहान, सन्नी चौहान, नीरज चौहान व बोलेरो मालिक के खिलाफ कांड संख्या 60/24 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया. इस संबंध बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है