dhanbad news: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल 29 को धनबाद में बिखेरेंगी गायकी का जलवा

हिंदी साहित्य विकास परिषद के 45वें स्थापना दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:56 AM

उप मुख्य संवाददाता,

धनबाद

. हिंदी साहित्य विकास परिषद अपने 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर 29 सितंबर को गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका पलक मुच्छल एवं पलाश संगीतमय प्रस्तुति देंगे. सोमवार को एलसी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेस कर हिंदी साहित्य विकास परिषद की ओर से आयोजन की जानकारी दी गयी. परिषद के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि साहित्य विकास परिषद अपने 45वें स्थापना दिवस पर 100 साहित्यकारों को समग्र साहित्य सृजन एवं साधना के लिए हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित करेगा. वहीं राज्य एवं शहर के 11 समाजसेवियों को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बॉलीवुड की गायिका पलक मुच्छल एवं पलाश संगीतमय प्रस्तुति देंगे. गायिका पलक मुच्छल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाती हैं. इस कार्यक्रम से अर्जित राशि पलक हार्ट फाउंडेशन को दी जाएगी. कार्यक्रम में प्रवेश पास के द्वारा एंट्री दी जायेगी. प्रेस वार्ता में राकेश शर्मा, सचिव संजय आनंद, अध्यक्ष रितेश गुटगुटिया, भरत नरूला, जय प्रकाश अग्रवाल, शिव बालक सिंह, अशोक चौरसिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version