Dhanbad News : यूनियन क्लब में बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा का धमाल, दमा दम मस्त कलंदर पर झूमे लोग

रूपाली जग्गा ने कहा -धनबाद के लोग अच्छे और बहुत प्यारे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 2:08 AM
an image

यूनियन क्लब में नववर्ष का गर्मजोशी का साथ स्वागत किया गया. बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी सुरों की ऐसी महफिल सजायी कि देर रात तक लोग झूमते रहे. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर रूपाली जग्गा ने स्टेज पर आते ही दमा दम मस्त कलंदर…गीत पर लोगों को खूब झुमाया. इसके बाद केसरिया तेरा इश्क…, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लिजिए…, तेरे बिन जीना क्या का जोरों शोरो…., मौसम ने मुझ पर ऐसा जादू कर दिया… जैसे गीतों से ऐसी समां बांधा कि देर रात तक लोग झूमते रहे. बॉलीवुड की दीपांशी नागर, मानव पोद्दार, चंद्रा मुलई भी अपनी गायकी से लोगों को खूब झुमाया.

बॉलीवुड के मशहूर डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता का डांस ट्रूप ने खूब जलवा :

बॉलीवुड के मशहूर डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता का डांस ट्रूप ने खूब जलवा दिखाया. एंकर अनुरिमा के चुटकुले ने लोगों को खूब गुदगुदाया. जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची. यूनियन क्लब के सदस्यों ने आतिशबाजी से नववर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. केक काटकर नववर्ष को सेलिब्रेट किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया, उपाध्यक्ष असीत सहाय, कोषाध्यक्ष राहुल नारंग, संयुक्त सचिव मनीष अग्रवाल, कार्यकारिणी नरेंद्र शर्मा, मनोज भोजगढ़िया, चेतन तुलस्यान, जयदीप मुखर्जी व संजय कथुरिया ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version