31 की शाम यूनियन क्लब की रंगीन होगी. बालीवुड की मशहूर सिंगर रूपाली जग्गा अपनी गायकी से यहां धूम मचायेंगी. बॉलीवुड की दीपांशी नागर, मानव पोद्दार, चंद्रा मुलई भी अपनी गायकी से लोगों को मदहोश करेंगे. बॉलीवुड के डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता का डांस ट्रूप उत्साहित करेगा. एंकर अनुरिमा अपने शब्दों से लोगों को खूब गुदगुदायेंगी. कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह ने बताया कि स्वस्थ वातावरण में कार्यक्रम होंगे. क्लब मेंबरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रखी गयी है. नववर्ष को लेकर क्लब की साज-जज्जा की जायेगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया, उपाध्यक्ष असीत सहाय, कोषाध्यक्ष राहुल नारंग, संयुक्त सचिव मनीष अग्रवाल, कार्यकारिणी नरेंद्र शर्मा, मनोज भोजगढ़िया, चेतन तुलस्यान, जयदीप मुखर्जी व संजय कथुरिया उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
सिंफर ने पहली बार खनन में मानव रहित मशीनों से की ब्लास्टिंग
सिंफर द्वारा भारत में पहली बार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास अदानी समूह की पीइकेबी खदान में डोजर पुश माइनिंग पद्धति के कार्यान्वयन के लिए पहला कास्ट/थ्रो ब्लास्ट सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि. इस तकनीक में मानव रहित मशीनों का उपयोग करके खनन किया जायेगा. सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ एमपी राय ने गुरुवार को बताया कि इस परीक्षण में मानव रहित ड्रिल मशीन द्वारा 108 होल ड्रिल किया गया. इसमें 60 टन बारूद द्वारा कास्ट ब्लास्ट का सफल परीक्षण करवाया गया और मानव रहित डोजर मशीन का उपयोग भी किया गया. इस पद्धति का परीक्षण सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरी की गयी है. पहला ब्लास्ट के सफल आयोजन में डॉ राय के अलावा विवेक कुमार हिमांशु, रामा शंकर यादव, सूरज कुमार व आशीष कुमार विश्वकर्मा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है