फूड सेफ्टी विभाग ने बांबे स्वीट्स पर लगाया 25 हजार रुपये जुर्माना
प्रतिष्ठान में बेकरी आइटम मिले एक्सपायर, ग्राहक की शिकायत पर की गयी कार्रवाइ
खाने में गड़बड़ी मामले की शिकायत पर शनिवार को फूड सेफ्टी विभाग ने नावाडीह स्थित न्यू बांबे स्वीट्स में जांच की. इस दौरान प्रतिष्ठान में कई बेकरी प्रोड्क्ट एक्सपायर मिले. प्रतिष्ठान पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. प्रीतम कुमार ने न्यू बांबे स्वीट्स के खाने में गड़बड़ी की शिकायत राज्य के फूड सेफ्टी कमिश्नर से की थी. उन्होंने फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. प्रीतम कुमार छह अगस्त को न्यू बांबे स्वीट्स खाना खाने गए हुए थे. शिकायत के अनुसार उन्होंने स्पेशल थाली का ऑर्डर किया था. उन्होंने थाली में कीड़ा होने का आरोप लगाया है.
ब्रेड, पिज्जा मिले एक्सपायर :
जांच के दौरान फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा आइटम, कुकीज एवं अन्य सामग्री एक्सपायर मिली. विभाग के अधिकारियों ने एक्सपायर सभी सामग्री को जब्त कर जांच के लिए रांची भेज दिया है.यह भी पढ़ें
निगम में पुराना बाजार के तीन दुकानदारों को लगाया पांच-पांच हजार का जुर्माना
धनबाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शनिवार को पुराना बाजार में अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ व नालियों से अतिक्रमण हटाया. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने औचक दौरा किया. इस दौरान तीन दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे सड़क का अतिक्रमण कर अलग से दुकान लगा रखी थी. तीनों पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इन दुकानदारों में विकास कुमार, मो सलीमुल्लाह मोहम्मद और जसिंदर सिंह शामिल थे. तीनों ने अपनी दुकान से आगे बढ़कर सड़क पर दुकानें लगी रखीं थीं. इस दौरान कुछ फेरी वालों को सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी दुकान के आगे दुकान नहीं लगायेंगे. ऐसा करते पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर दुकान लगाने की अनुमति मांगी. इस पर निर्देश दिया गया कि नालियों को अतिक्रमणमुक्त रखना प्राथमिकता है, इसलिए नालियों पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है