DHANBAD NEWS : आइआइटी आइएसएम में स्कूल शिक्षकों का दो दिवसीय बूट कैंप संपन्न

बूट कैंप में राज्यभर से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें स्कूल शिक्षक, उप प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:47 AM

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर आइआइटी आइएसएम में स्कूल शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप शनिवार को संपन्न हो गया. झारखंड के स्कूल शिक्षकों के लिए आयोजित कैंप का उद्देश्य शिक्षकों को इनोवेशन, डिजाइन-थिंकिंग और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में आवश्यक कौशल से सशक्त करना था. बूट कैंप में राज्यभर से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें स्कूल शिक्षक, उप प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य शामिल थे.

इनोवेशन, डिजाइन-थिंकिंग और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी गयी :

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के पेनमैन ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें शिक्षकों को इनोवेशन, डिजाइन-थिंकिंग और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. समापन समारोह में ए़डीपीओ आशीष कुमार, उनके साथ अरुण कुमार महतो, संस्थापक प्रधानाचार्य, शाहिद शक्ति नाथ महतो इंटर कॉलेज ने भी प्रतिभागियों को बूट कैंप में सीखे गये कौशल को अपने-अपने स्कूलों में लागू करने और छात्रों को इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में एसएम त्रिपाठी, शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा सेल के क्षेत्रीय समन्वयक और शेख वसीम, वरिष्ठ उद्यमिता शिक्षक, वधवानी फाउंडेशन से, जो इस कार्यशाला के ज्ञान साझीदार के रूप में शामिल थे, को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. आइआइटी आइएसएम की ओर से इस कैंप को-ऑर्डिनेटर व पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ विकास महतो ने बताया कि आइआइटी (आइएसएम) धनबाद ने इस परिवर्तनकारी पहल के तहत सफलतापूर्वक दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि इससे प्रतिभागी निश्चित तौर लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version