Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा पर आठ दिवसीय बूट कैंप बुधवार से शुरू हो गया. इस बूट कैंप में देश भर के 65 तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 19 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. चिरंजीव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो सचिन त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले भी विभाग ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया था. बूट कैंप के पहले चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर केंद्रित रहेगा, जबकि शेष चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा. प्रो त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिभागियों को एप्लिकेशन-लेवल, सिस्टम-लेवल और नेटवर्क-लेवल सुरक्षा से अवगत कराया जायेगा. प्रशिक्षकों में प्रो धरावत रमेश, प्रो अरूप कुमार पाल और प्रो हरि ओम शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है