आइआइटी आइएसएम में इनोवेशन, डिजाइन व उद्यमिता बूट कैंप शुरू

झारखंड के स्कूल शिक्षकों के लिए इनोवेशन, डिजाइन व उद्यमिता विषय पर दो दिवसीय बूट कैंप की शुरुआत बुधवार को आइआइटी आइएसएम के पेनमैन ऑडिटोरियम में हुई. इसमें 250 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य व शिक्षक भाग ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:14 AM
an image

धनबाद.

झारखंड के स्कूल शिक्षकों के लिए इनोवेशन, डिजाइन व उद्यमिता विषय पर दो दिवसीय बूट कैंप की शुरुआत बुधवार को आइआइटी आइएसएम के पेनमैन ऑडिटोरियम में हुई. कार्यक्रम का आयोजन एआइसीटीइ शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, नई दिल्ली के तत्वावधान में किया गया है. उद्घाटन नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने किया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार व आइआइटी आइएसएम के डीन अकादमिक प्रो. एमके सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल व वाधवानी फाउंडेशन के शेख वसीम उपस्थित थे. इसमें राज्य भर से 250 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया.

विशेषज्ञों ने उद्यमिता क्षमताओं को किया उजागर :

कैप का पहला सत्र इनोवेशन व समस्या समाधान पर केंद्रित था. एसएस त्रिपाठी ने कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने भी उद्यमिता कौशल की खोज विषय पर एक सत्र में भाग लिया. इसमें विशेषज्ञों ने आवश्यक उद्यमिता क्षमताओं को उजागर किया. दूसरे सत्र में उद्यमिता नवाचार : समस्या व अवसर की पहचान के लिए एक मार्ग विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. इसमें प्रतिभागियों को संस्थान के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कराया गया. एआइसीटीइ के प्रभारी प्रोफेसर विकास महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार, डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता कौशल से सशक्त बनाना है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार साधु ने इस पहल को सराहा व प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version