जमसं के दोनों गुटों ने एक दूसरे के समर्थकों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
जमसं ने एक दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
By Prabhat Khabar News Desk |
June 14, 2024 9:03 PM
बागडिगी नया कोलडंप में भिड़ंत का मामला
फोटो-14-झरिया-7-(बागडिगी नया कोल डंप में पसरा सन्नाटा)
लोदना. लोदना ओपी क्षेत्र के जयरामपुर अंतर्गत बागडिगी नया कोलडंप में जमसं और सुशी आउटसोर्सिंग के समर्थकों व जमसं बच्चा गुट के समर्थकों बीच हुई भिड़ंत के मामले में शुक्रवार देर शाम दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शुक्रवार को जमसं बच्चा गुट के जयरामपुर शाखा सचिव रूपक सिन्हा की शिकायत कर जमसं कुंती गुट के रुद्र प्रताप सिंह, हेमंत पासवान, संजय यादव, छोटू बाउरी, संतोष भुइयां, विशाल कुमार पासवान, मो नौशाद अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मो शिपातुल अंसारी व अन्य के खिलाफ हरवे हथियार से जान मारने की नीयत से हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं जमसं कुंती गुट के समर्थक भागा पांच नंबर निवासी शंकर तुरी व मीना देवी की शिकायत पर लोदना ओपी में जमसं बच्चा गुट के रूपक सिन्हा, रामबाबू सिंह, समरजीत सिंह, ललन कुमार सिंह, रवि सिंह पर छेड़छाड़, रंगदारी व छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तनाव को लेकर लोडिंग प्वाइंट पर लोडिंग कार्य बंद
इधर, दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस ने लोडिंग प्वाइंट पर मशीन द्वारा ट्रक लोडिंग का कार्य शुक्रवार को भी बंद रखा. दोनों समर्थक एक दूसरे को मात देने की तैयारी थे. पुलिस लाइन से विशेष बल मंगवाया गया था. लोडिंग प्वाइंट पर सीआइएसएफ की क्यूआरटी द्वारा निगरानी रखी जा रही है. अभी भी कोलडंप में चार ट्रक कोयला लोड व चार खाली ट्रक खड़े हैं. जानकारी सूत्रों के अनुसार देवप्रभा का 20000 टन आरओएम कोयला उठाव का एलॉटमेंट था. लेकिन अभी तक लगभग 7000 टन कोयला उठाव हो चुका था. बाकी कोयले का उठाव टकराव की स्थिति को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने अनिश्चितकालीन तक एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया है. जमसं बच्चा गुट के समर्थकों का कहना है कि जब तक मैनुअल लोडिंग नहीं होगी, तब तक काम बंद रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है