Dhanbad News : कोहरे का असर : 13 घंटे विलंब से पहुंची दोनों राजधानी, यात्रियों को परेशानी

जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे समेत अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से चली है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:57 PM

कोहरे के असर ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा है. लंबी दूरी वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों विलंब से चल रहीं हैं. सबसे खराब स्थिति राजधानी एक्सप्रेस की है. नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी और नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. नेताजी एक्सप्रेस छह घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे समेत अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से चली है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को सुबह 6.18 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन शाम 7.13 बजे पहुंची. वहीं पांच जनवरी को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन विलंब से प्रस्थान करेगी. शाम 4.30 बजे की जगह ट्रेन नई दिल्ली से रात 7.50 बजे प्रस्थान कर सकती है. 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को सुबह 6.33 में आना था, लेकिन यह ट्रेन शाम 7.20 बजे के बाद धनबाद पहुंची है. रविवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन करीब तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करने की सूचना रेलवे की ओर से जारी की गयी है. नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4.50 बजे की जगह 7.40 बजे प्रस्थान कर सकती है. इसके अलावा 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. ट्रेन को सुबह 10 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन 2.46 बजे पहुंची है. चार जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन करीब पांच घंटे विलंब से चल रही है.

ये ट्रेनें भी विलंब से पहुंची :

11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. सुबह 8.45 की जगह 10.59 बजे पहुंची है. 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस 2.16 घंटे विलंब से पहुंची है. 12312 नेताजी एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. ट्रेन को रात 3.17 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन 9.19 पहुंची. 12322 मुंबई-हावड़ा मेल 03.05 बजे विलंब से रविवार को पहुंची है. चार जनवरी को मुंबई से प्रस्थान करने वाली ट्रेन चार घंटे विलंब से चल रही है. 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल भी धनबाद स्टेशन में 5.36 घंटे विलंब पहुंची है.

राजधानी में खराब खाना देने से यात्रियों में रोष :

विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण यात्री पहले से परेशान हैं. ऊपर से यात्रियों को खराब खाना दिया जा रहा है. ट्रेन संख्या 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को जो खाना दिया गया, वह खराब था. इस वजह से कई यात्रियों ने खाना खाया तक नहीं. नयी दिल्ली से धनबाद के लिए सफर कर रहे बी-5 के 15 नंबर बर्थ पर सफर अभिषेक कुमार ने बताया कि एक तो ट्रेन घंटों विलंब चल रही है, ऊपर से दोपहर में जो खाना दिया गया, वह भी बहुत ही खराब था. रेलवे को अपनी व्यवस्था सुधारनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version