सीबीएसई की 10वीं में लड़कों, 12वीं में बेटियों का दबदबा

राजकमल के विद्यार्थी तीनों संकाय में बने जिला टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 2:05 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया. धनबाद से इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 12 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. जबकि 12वीं के तीनों संकायों को मिला कर करीब छह हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में धनबाद के स्कूलों के करीब 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. धनबाद के प्रमुख स्कूलों का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है. 10वीं की परीक्षा में लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जबकि 12वीं के तीनों संकायों में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 12वीं में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का सबसे अधिक दबदबा रहा है. तीनों संकाय में स्कूल के विद्यार्थी जिला टॉपर हुए हैं. 12वीं आर्ट्स में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा विधि धनानी 98.6 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर बनी है. वहीं 12वीं साइंस में राजकमल के छात्र साहिल अंसारी और दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवन्या जायसवाल 97.60 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं. वहीं 12वीं कॉमर्स में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा स्नेहा कुमारी और टाटा डीएवी सिजुआ के छात्र संकेत कुमार गुप्ता 97.6 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version