Loading election data...

ब्राह्मणों को शिक्षा और नैतिकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

परशुराम जयंती पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:13 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में संयोजक वेद प्रकाश ओझा के संयोजकत्व में सिंदरी में परशुराम अवतरण दिवस पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूजा-पाठ व हवन किया गया. अध्यक्षता सोमनाथ त्रिपाठी ने की. संचालन दिलीप मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय शंकर पाण्डेय ने किया. श्री त्रिपाठी ने आयोजन के लिए वेदप्रकाश ओझा की प्रशंसा करते हुए उन्हें सिंदरी नगर अध्यक्ष तथा परशुराम मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं कार्यक्रम में भगवान परशुराम अवतरण पर बेहतरीन विचार रखने के लिए कुमारी वैष्णवी दुबे, अभिज्ञान ठाकुर, श्रेयस मिश्रा को विजय झा, सोमनाथ त्रिपाठी, अशोक सिंह, सत्यदेव पाठक, नीलम मिश्रा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव पाठक ने आयोजन की प्रशंसा की. वहीं विजय झा ने कहा कि ब्राह्मणों को शिक्षा और नैतिकता पर विशेष ध्यान देना होगा. अशोक सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. झामुमो प्रवक्ता नीलम मिश्रा ने परशुराम जयंती पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होने का आह्वान किया. संगठन महामंत्री बलराम दुबे ने हर ब्राह्मण को सदस्य बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में एके मिश्रा, विक्रमा पांडेय, विजय पांडेय, आरके तिवारी, महेन्द्र पांडेय, अजय कुमार , अमर झा, प्रशांत पांडेय, राम सुंदर दुबे , प्रशांत दुबे, राकेश तिवारी आदि सदस्यों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version