Dhanbad News : पेंशन फंड की मजबूती को वाॅलेंटियरी कंट्रीब्यूशन बढ़ाने पर मंथन

कोल इंडिया मुख्यालय में हुई उच्च स्तरीय समिति की चौथी बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:36 AM
an image

कोयला खान भविष्य निधि संस्थान (सीएमपीएफ) से संबंधित पेंशन फंड की मजबूती के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की चौथी बैठक बुधवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में हुई. इसमें वॉलिंटियरी कंट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी पर मंथन किया गया. कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा वर्तमान में प्रति टन कोयले पर 10 रुपये का अंशदान सीएमपीएफ को दिया जा रहा है. पेंशन फंड की मजबूती के लिए कोल इंडिया का वाॅलेंटियरी कंट्रीब्यूशन यदि 25 रुपए प्रति टन की वृद्धि की जाती है, तो वर्ष 2036- 38 तक पेंशन फंड मजबूत रहेगा. कोल इंडिया के अंशदान को 35 से 40 रुपए प्रति टन करने को लेकर भी चर्चा की गयी. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि वाॅलेंटियरी कंट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी का निर्णय एक बार ले लिया जाये. जिस पर सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में इस पर अंतिम निर्णय होगा.

बैठक में ये थे उपस्थित :

बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन व समिति व ट्रस्टी बोर्ड सदस्य बीएमएस नेता के लक्ष्मा रेड्डी उपस्थित नहीं थे. जबकि अन्य यूनियन के प्रतिनिधि व संबंधिक अधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कि 26 दिसंबर को हुई बैठक में कहा गया था कि पेंशन के भुगतान की जिम्मेदारी नियोक्ता की है. यानी पेंशन फंड की मजबूती के लिए कोल इंडिया व सिंगरेनी कोलयरीज कंपनी लिमिटेड द्वारा ही राशि जारी की जायेगी. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी थी कि पेंशन में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version