गोमो. 12365 डाउन पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण गोमो स्टेशन पर एक घंटे रुकी रही. इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में गोमो से पहले खराबी आ गयी थी. चालक दल ने उक्त मामले की जानकारी धनबाद कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम के निर्देश पर गोमो लोको शेड के कर्मचारी इंजन मरम्मत करने के लिए ट्रेन आने से पहले स्टेशन पर मौजूद थे. लोको शेड के कर्मचारियों ने जांच के दौरान पाया कि इंजन को लोको शेड में ले जाने के बाद ही गड़बड़ी दूर किया जा सकता है. स्थानीय जिम्मेवार रेलकर्मियों के निर्देश पर ट्रेन से उक्त इंजन को हटा दिया गया. जनशताब्दी एक्सप्रेस को दूसरे इंजन की सहायता से 11:35 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इसके बाद स्थानीय कर्मियों तथा रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है