dhanbad news : पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में पिछले दिनों फ्लिप कार्ट के कलेक्शन एजेंट मुकुल मिश्रा को अपराधियों द्वारा गोली मार कर उससे करीब नौ लाख रुपये लूट लिये जाने के मामले में एसआइटी ने कांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने एजेंट को गोली मारने वाले भूली बस्ती बरवाटोला निवासी घनश्याम धीवर के पुत्र गौतम धीवर व गोंदूडीह ओपी के बसेरिया निवासी स्व अन्नू साव के पुत्र धीरज कुमार गुप्ता को गुरुवार को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो एंड्राइड मोबाइल, लूटी गयी राशि में से एक लाख 22 हजार रुपये नकद बरामद की. अपराधियों द्वारा पहने गये कपड़ों को भी जब्त किया गया. जोड़ापोखर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में शुक्रवार को सिंदरी के नये एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, निवर्तमान एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व एसआइटी के प्रभारी जोड़ापोखर इंस्पेक्टर राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि एसआइटी के गठन के बाद मामले में सफलता मिली. मामले में गोंदूडीह के अभिषेक कुमार मंडल व बसेरिया के पिंटू कुमार पासवान को पहले ही पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस को सफलता मिली. एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसुमाटांड़ से गौतम धीवर को पकड़ा गया था. मौके पर सिंदरी इंस्पेक्टर संजय कुमार राय, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण, पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक, अनिल मंडल, अजीत कुमार, गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा, साइबर थाना के कुंदन सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है