23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में बहनोई ने बेटों के साथ मिल कर की साले की हत्या

निरसा के तालबेड़िया गांव में बुधवार की रात बहनोई व उसके बेटों ने साले की हत्या कर दी.

निरसा के तालबेड़िया नीचे टोला की घटना, आरोपी पिता-पुत्र फरारआरोपियों के आंगन में पड़ा मिला शव, पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बेनागड़िया (निरसा).

निरसा थाना अंतर्गत घाघरा के समीप तालबेड़िया नीचे टोला निवासी कालीपद हांसदा (45) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी. घटना बुधवार अलसुबह की है, लेकिन लोगों को पता गुरुवार सुबह चली. पुलिस ने शव को आरोपी के आंगन से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. निरसा पुलिस ने मृतक की पत्नी लखीमुनी हांसदा की शिकायत पर मृतक के बहनोई विश्वनाथ मरांडी व भांजे सुनील मरांडी एवं सुरेंद्र मरांडी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. सभी आरोपी फरार हो गये हैं. इस संबंध में निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने कहा कि संपत्ति व पैसा लेनदेन के विवाद में कालीपद की हत्या हुई है. मृतक के बहनोई एवं उनके भांजों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. मृतक दिहाड़ी मजदूर था. उसकी चार पुत्रियां हैं. कालीपद अपने गांव में अकेले रहता था. पत्नी एवं बेटियां गोविंदपुर के बरवा गांव में अपने मायके में रहती हैं.

जमीन का पैसा मांगने पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से कर दी हत्या

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की बड़ी भांजी की शादी तय हुई थी. एक सप्ताह पूर्व तिलकोत्सव हुआ था. तिलक में भाग लेने के लिए विश्वनाथ मरांडी ने अपने साले कालीपद हांसदा को नहीं बुलाया था. इस बात से कालीपद काफी नाराज था. मंगलवार की रात लगभग तीन बजे वह चाकू लेकर अपने बहनोई के घर घुसकर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा. उसी क्रम में विश्वनाथ एवं उनके पुत्रों सुनील एवं सुरेंद्र मरांडी ने कालीपद की लाठी डंडे से पिटाई की एवं धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद शव आंगन में ही पड़ा रहा. बुधवार की रात्रि 9:30 बजे किसी ने 100 पर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. उसके बाद निरसा पुलिस तालबेड़िया गांव पहुंची, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. गुरुवार की सुबह पुलिस पुनः गांव पहुंची. उसी दौरान मृतक की पत्नी, पुत्री एवं अन्य परिजन भी गांव पहुंचे. उसी दौरान पुलिस को शव के बारे में जानकारी मिली. इस संबंध में मृतक की पत्नी लखीमुनी हांसदा ने विश्वनाथ मरांडी, उसके पुत्र सुनील मरांडी एवं सुरेंद्र मरांडी पर जमीन का पैसा मांगने के एवज में लाठी डंडा एवं धारदार हथियार से मार कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी.

बलियापुर के सालपतरा का है आरोपी, सपरिवार रहता था ससुराल में

कालीपद हांसदा के पिता ने विश्वनाथ मरांडी को तालबेड़िया में ही अपनी जमीन देकर बसाया था. उसका अपना घर बलियापुर थाना अंतर्गत सालपतरा गांव में है. विश्वनाथ की पत्नी की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है. मृतक की पत्नी के अनुसार कालीपद अपने बहनोई से पिता द्वारा दी गयी जमीन के एवज में बराबर पैसा मांगता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच बराबर विवाद भी होता था. घटना के दिन भी वह अपने बहनोई के घर पैसा मांगने ही गया था. उसका व्यवहार विक्षिप्त जैसा था, जिसके कारण पत्नी बच्चियां के साथ अपने मायके में रहने लगी थी. लगभग एक वर्ष पूर्व कालीपद ने जामताड़ा से एक महिला को लेकर अपने घर पत्नी बनाकर आया था. परंतु ग्रामीणों ने उसे स्वीकार नहीं किया, तो महिला मायके चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें