साइबर ठगी करते जीजा-साला रंगेहाथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी टुंडी के लटानी गांव में छापेमारी
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार की रात पूर्वी टुंडी पुलिस ने साइबर अपराध करते हुए दो शातिर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान पूर्वी टुंडी के लटानी गांव के दास टोला निवासी प्रेम प्रकाश दास और उसके साला गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी संजय कुमार दास को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई सामान जब्त बरामद हुए हैं. यह जानकारी डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों समेत कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी ने धारा 413/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 120बी भादवि एवं 66B, 66C, 66D, आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.साला-बहनोई मिलकर दे रहे थे घटना को अंजाम :
डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उनके निर्देश पर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्वी टुंडी के लटानी ग्राम के दास टोला में छापेमारी की. इस दौरान पहले प्रेम प्रकाश दास को साइबर अपराध करते रंगेहाथ पकड़ा गया. उसके पास से कई मोबाइल फोन, सीम और एक डायरी बरामद हुई. उसकी निशानदेही पर उसके साला गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी संजय रविदास उर्फ बंटी को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ने अपने सरगना का नाम बताया है. वह जामताड़ा जिला का रहने वाला है.मोबाइल खोलेगा राज :
डीएसपी टू ने बताया कि तलाशी के दौरान कुल नौ मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत एक बैकअप चार्जर बरामद किया गया है. मौके से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसमे सैकड़ों बैंक खातों, मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी है. दोनों आरोपी इन्हीं बैंक खातों से जुड़ी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन ठगी करते थे. दोनों ने कबूला कि उन लोगों ने धनबाद के अलावा कई बड़े शहरों के लोगों के साथ भी ठगी की है. दोनों पहली बार पकड़े गये हैं. पुलिस ने बताया कि अब उनके पास से बरामद मोबाइल से पूरा डिटेल निकाला जायेगा, तब ठगी का सही आकलन हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है