संपत्ति विवाद में दो भाइयों ने अस्पताल में भर्ती मां के साथ की धक्का मुक्की, भाई को पीटा

सरायढेला थाना क्षेत्र के प्रगति नर्सिंग होम में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 3:17 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद

सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती वृद्धा के साथ उसके दो बेटों ने धक्का मुक्की कर अपने भाई को पीट दिया. अस्पताल कर्मियों के बीच बचाव करने के बाद पूरा मामला शांत हुआ. वहीं घटना के बाद वृद्धा की बहू पूजा कुमारी ने अपने दो भैंसुर, एक गोतनी के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सीसीवीटी फुटेज में कैद हो गयी है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर में रहने वाले नीरज कुमार ने बताया कि उसकी मां लालपति देवी (63) लीवर की बीमारी से ग्रसित है. गंभीर हालत में उसे प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. गुरुवार की सुबह मैं अपनी पत्नी पूजा और बहन सुनीता के साथ अस्पताल में था. इस दौरान बड़े भाई संतोष कुमार, सूरज कुमार और सूरज की पत्नी ममता कुमारी आ गये. अस्पताल में ही बंटवारा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मैंने कहां : मां ठीक हो जाती है, तो बंटवारा हो जायेगा. इसपर तीनों ने मिलकर हम लोगों पर हमला कर दिया. इलाजरत मां के साथ भी धक्का मुक्की की. नीरज ने जेबीवीएनएल अंतर्गत आउट सोर्स कंपनी में इंजीनियर है. उसका बड़ा भाई सूरज हैदराबाद में सेंट्रल गवर्मेंट की नौकरी करता है. संतोष एक धनबाद के बड़े अस्पताल में फार्मेसी विभाग में काम करता है.

Next Article

Exit mobile version